19 Jan, 2023 By: Sumit Kumar

शनैश्चरी अमावस्या पर 20 साल बाद ऐसा शुभ संयोग

माघ अमावस्या का शनिवार को होना बहुत शुभ माना जाता है. इस शुभ संयोग में अमावस्या पर स्नान-दान का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है.

21 जनवरी दिन शनिवार को साल की पहली शनैश्चरी अमावस्या है. शनिवार को अमावस्या का शुभ संयोग कम बार देखने को मिलता है.

शनिश्चैरी अमावस्या है खास

आज से करीब 20 साल पहले 1 फरवरी 2003 को माघ अमावस्या शनिवार को पड़ी थी. अब ऐसा दुर्लभ संयोग 4 साल बाद 6 फरवरी 2027 को बनेगा.

शनिवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या विशेष फलदायी होती है. ऐसा कहते हैं कि शनि देव का जन्म भी अमावस्या तिथि को हुआ था.

स्वराशि का शनि देगा लाभ

ऐसे में शनिदेव का स्वराशि में होना भी शुभ माना जा रहा है. शनि ने 17 जनवरी को ही अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में प्रवेश किया है.

शनैश्चरी अमावस्या पर तीर्थ स्नान या पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लेने से पापों का प्रायश्चित होता है. इस दिन श्राद्ध करने से पितृ सालभर संतुष्ट रहते हैं.

कैसे मिलेगा लाभ?

शनैश्चरी अमावस्या पर शनि को प्रसन्न करने के लिए पीपल के पेड़ की पूजा करें. इससे कुंडली में शनि दोष खत्म होगा.

शनैश्चरी अमावस्या के दिन शनि देव के बीज मंत्र 'ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः' का जाप करने से भी अत्यंत लाभ होगा