सालभर में लगभग 12 पूर्णिमा आती हैं, जिनमें से शरद पूर्णिमा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है.
शरद पूर्णिमा पर माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है, जिससे सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.
साथ ही शरद पूर्णिमा की रात सत्यनारायण की उपासना जरूर करें, ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है.
शरद पूर्णिमा पर चांद 16 कलाओं से परिपूर्ण माना जाता है और इस दिन चंद्रमा से निकलने वाली किरणों से अमृत की वर्षा होती है.
ज्योतिषियों की मानें तो शरद पूर्णिमा पर बुधादित्य योग, त्रिग्रही योग, गजकेसरी योग, शश योग, रवि योग और सिद्धि योग का संयोग बनने जा रहा है.
तो आइए जानते हैं कि शरद पूर्णिमा पर बनने जा रहे 6 शुभ योगों में कौन सा खास काम करना चाहिए.
शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी समुद्र मंथन से उत्पन्न हुई थी. कहते हैं कि इस दिन रात में माता लक्ष्मी का विचरण करना चाहिए.
साथ ही निशिता काल में माता लक्ष्मी में मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर आर्थिक सुख समृद्धि आएगी.
शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को पान के पत्ते अर्पित करें और उन पान के पत्तों को अगले दिन तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
नौकरी-व्यापार में सफलता पाने के लिए भी शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी और हनुमान जी के सामने चौमुखी दीपक जलाएं.