15 Oct 2024
AajTak.In
16 अक्टूबर यानी कल शरद पूर्णिमा है. शरद पूर्णिमा पर 2 साल बाद उत्तरभाद्र नक्षत्र व ध्रुव योग का संयोग बन रहा है. इस दिन रवि योग भी रहेगा.
Getty Images
शरद पूर्णिमा पर चंद्रोदय का समय 05.05 बजे है. अलग-अलग राज्यों में इसका समय अलग हो सकता है. चंद्रदेव की पूजा के बाद ही व्रत का पारण होगा.
शरद पूर्णिमा पर लक्ष्मी पूजा का विशेष महत्व है. मां लक्ष्मी की पूजा का मुहूर्त शाम 05.50 बजे से शाम 07.10 बजे तक बताया जा रहा है.
शरद पूर्णिमा की रात 08:40 बजे चंद्रमा की रोशनी में खीर रखने का उत्तम मुहूर्त है. इस वक्त चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से संपन्न होगा.
Getty Images
इस खीर को आप अगले दिन तड़के सुबह ब्रह्म मुहूर्त में खाएं. कहते हैं कि इसमें शामिल औषधीय गुण रोग-बीमारियों को दूर रखते हैं.
Getty Images
हिंदू पंचांग के अनुसार, शरद पूर्णिमा पर सुबह 06:24 से शाम 07:20 तक रवि योग रहेगा. इस दौरान स्नान-दान इत्यादि कर्म से लाभ होता है.
Getty Images
साथ ही, अगर आप दान पुण्य करना चाहते हैं तो इसके लिए विजय मुहूर्त को उत्तम माना जाता है, जो दोपहर 02:05 से दोपहर 02:45 के बीच रहेगा.