शरद पूर्णिमा की दिव्य रात जरूर करें ये एक काम, घर में लग जाएगा पैसों का अंबार

16 Oct 2024

AajTak.In

Getty Images

16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है. कहते हैं कि शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की किरणों से अमृत बरसता है. इसलिए इसकी रोशनी में खीर रखकर खाना शुभ होता है.

ज्योतिषविद कहते हैं कि शरद पूर्णिमा की दिव्य रात कुछ विशेष उपाय बड़े ही मंगलकारी माने जाते हैं. ये उपाय आपकी सारी समस्याओं को दूर कर सकते हैं.

Getty Images

1. कटोरी में एक चांदी का सिक्का रखकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें. फिर उनसे धन लाभ की प्रार्थना करें. फिर सिक्के को धन के स्थान पर संभालकर रख दें.

Getty Images

2. शरद पूर्णिमा की रात एक लाल कपड़े में 11 लाल सिक्के और 5 लाल मिर्च बांधकर अपनी तिजोरी या धन रखने की जगह पर रखें.

Getty Images

फिर अगली सुबह इन सिक्कों को किसी मंदिर में दान कर दें. कहते हैं कि इससे धन की प्राप्ति और धन का संचय सरलता से होता है.

Getty Images

3. तांबे के एक लोटे में पानी भरकर उसमें 7 लौंग और 11 लाल पुष्प डाल दें. इस लोटे को अपनी तिजोरी या धन रखने की जगह के पास रखें.

अगले दिन इस पानी को तुलसी के पौधे को अर्पित कर दें. इससे धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और धन-संपत्ति में वृद्धि का वरदान आपको देंगी.

4. शरद पूर्णिमा की रात लक्ष्मी जी की उपासना करें. लाल कपड़े पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें और उन्हें फूल, फल, मिठाई और धूप-दीप अर्पित करें.

फिर लक्ष्मी जी के मंत्र "ॐ श्रीं ह्रीं लक्ष्मीं श्रीं निवासाय नमः" का 108 बार जाप करें. पूजा के बाद, लाल कपड़े को तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें.

Getty Images