14 Oct 2024
AajTak.In
इस साल शरद पूर्णिमा 16 अक्टूबर को मनाई जाएगी. कहते हैं कि शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की रोशनी से अमृत वर्षा होती है.
Getty Images
शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा की किरणों से बरसा अमृत हमें स्वस्थ, धनवान और बाधाओं से दूर रखता है. इस दिन कुछ विशेष उपाय जरूर करने चाहिए.
Getty Images
शरद पूर्णिमा की रात गाय के दूध में घी मिलाकर खीर बनाएं. खीर भगवान को अर्पित करके भगवान कृष्ण की विधिवत पूजा करें.
Getty Images
मध्य रात्रि में जब चंद्रमा उदित हो जाए तो चंद्रदेव की उपासना करें. खीर को चंद्रमा की रोशनी में रखें और सुबह तड़के उसका सेवन करें.
Getty Images
शरद पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी के धनलक्ष्मी स्वरूप की पूजा करें. घी का एक बड़ा सा दीपक जलाएं. और मां लक्ष्मी को पीली कौड़ी अर्पित करें.
अगली सुबह इन कौड़ियों को मां लक्ष्मी के चरणों से उठाकर अपनी तिजोरी या धन के स्थान पर रख लें. पैसों की तिजोरी कभी खाली नहीं होगी.
रात के समय मां लक्ष्मी के समक्ष घी का दीपक जलाएं. उन्हें गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें. सफेद मिठाई और सुगंध भी अर्पित करें.
Getty Images
इसके बाद निम्न मंत्र का कम से कम 11 माला जाप करें. "ॐ ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद महालक्ष्मये नमः". आपको धन का अभाव नहीं होगा.