शरद पूर्णिमा पर लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, इन 2 राशियों को रहना होगा सावधान

अश्विन माह की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. 

इस बार शरद पूर्णिमा 28 अक्टूबर, शनिवार को है. साथ ही इस दिन साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. 

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत में भी दृश्यमान होगा. जिसकी वजह से इस ग्रहण का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है. 

ज्योतिषियों की मानें तो चंद्र ग्रहण के दौरान राहु का प्रभाव सबसे ज्यादा बढ़ जाता है जिसके कारण यह कुछ राशियों के लिए अशुभ माना जा रहा है. 

तो आइए जानते हैं कि साल का आखिरी चंद्र ग्रहण से किन 2 राशियों का अशुभ समय शुरू हो जाएगा. 

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण मेष राशि में लगने जा रहा है. मेष राशि में राहु भी विराजामान रहने वाले हैं, जिसके कारण मेष राशि वालों के लिए यह समय बेहद खतरनाक रहने वाला है. इस समय मानसिक चिंता बढ़ सकती है. 

मेष

आपको वाणी पर संयम रखना होगा. भावनाओं में बहकर कोई फैसला न करें.  सूतक काल में भी खास सावधानी बरतें. वरना कोई वाद-विवाद हो सकता है. 

चंद्र ग्रहण का दूसरा सबसे ज्यादा असर कर्क राशि वालों पर भी पड़ेगा. इस समय कर्क वालों की अकारण चिंता में बढ़ोतरी हो सकती है. मन से लालच को दूर रखना होगा. 

कर्क

किसी से कलेश आदि हो सकता है. कहीं भी निवेश करने से बचें. कोई बड़ा फैसला लेने से भी परहेज करें. वाहन चलाते समय व्यक्ति को सावधानी बरतने की जरूरत है.