इस बार चंद्र ग्रहण शरद पूर्णिमा पर लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण इस बार 28-29 अक्टूबर की मध्यरात्रि को लगने जा रहा है.
चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की रात 11:32 मिनट पर शुरू होगा और देर रात 3:56 मिनट पर समाप्त होगा. इस दौरान, 29 अक्टूबर को रात 1:44 से रात 2:24 मिनट पर चंद्र ग्रहण का असर सबसे ज्यादा होगा.
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान भी होगा, जो कि सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
वैसे, ज्योतिषियों की मानें तो, शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण का लगना किसी संयोग से कम नहीं है. इसलिए, ज्योतिष शास्त्र में यह एक खास घटना मानी जा रही है.
ज्योतिषियों के मुताबिक, शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण के लगने से कुछ राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
वृषभ राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण पर बनने जा रहा शरद पूर्णिमा का संयोग बेहद शुभ माना जा रहा है. कार्यक्षेत्र की सभी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी. अटके हुए काम पूरे हो जाएंगे. परिवार का साथ प्राप्त होगा. करियर में तरक्की प्राप्त होगी.
मिथुन राशि वालों के लिए साल का आखिरी चंद्र ग्रहण बेहद लाभकारी सिद्ध होने वाला है. सभी बीमारियों से छुटकारा प्राप्त होगा. मानसिक तनाव से छुटकारा प्राप्त होगा. चंद्र ग्रहण का यह समय मिथुन वालों के लिए शुभ रहने वाला है.
कन्या राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण पर बनने जा रहा शरद पूर्णिमा का यह संयोग बेहद शुभ माना जा रहा है. कन्या राशि वालों को इस समय भाग्य का साथ प्राप्त होगा. नौकरी में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. सभी कार्यों में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे.
कुंभ राशि वालों को साल के अंतिम चंद्र ग्रहण के शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. जीवन सुख-समृद्धि से भर जाएगा. आपको कई क्षेत्रों में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. धन में वृद्धि होगी.