दुर्गाअष्टमी पर घर ले आएं ये शुभ चीजें, मां दुर्गा बना देंगी धनवान

नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. इस बार नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर, रविवार से हुई थी और समापन दशहरा या विजयदशमी के साथ होता है. 

सभी नवरात्रि में शारदीय नवरात्रि सबसे खास मानी जाती है. क्योंकि इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. 

शारदीय नवरात्रि का सबसे खास दिन होता है दुर्गाअष्टमी. दुर्गाअष्टमी इस बार 22 अक्टूबर को मनाई जाएगी. 

दुर्गाअष्टमी नवरात्रि का आठवां दिन होता है. इस दिन नवदुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की उपासना की जाती है. मां महागौरी को पवित्रता और शांति का प्रतीक भी माना जाता है. 

ज्योतिषियों की मानें तो महाअष्टमी पर कुछ खास चीजें लाना सबसे शुभ माना जाता है. तो आइए जानते हैं कि दुर्गाअष्टमी के दिन कौन सी खास चीजें घर लानी चाहिए.

दुर्गाअष्टमी के दिन घर पर स्वास्तिक का चिह्न लाना सबसे शुभ माना जाता है. इस दिन घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिह्न लगाएं और उसकी पूजा करें. ऐसा करने से घर की सभी आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. 

स्वास्तिक का चिह्न

दुर्गाअष्टमी के दिन घर पर चांदी का सामान लेकर आएं. घर में चांदी का सामान लाने से घर में शुभता का संचार होता है. 

चांदी का सामान

दुर्गाअष्टमी पर मिट्टी का बना घर लाना सबसे शुभ माना जाता है. घर पर मिट्टी का बना घर लाने से संपत्ति के सभी विवादों से छुटकारा प्राप्त होगा. 

मिट्टी का बना घर

दुर्गाअष्टमी के दिन घर पर मोरपंख लेकर आएं. ऐसा करने से घर की सभी आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाएंगी और धन लाभ होगा. 

मोरपंख