नवरात्रि के 9 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण माने जाते हैं. ऐसे में मां भगवती के नौ स्वरूपों की पूजा अलग अलग दिन की जाती है.
नवरात्रि का 15 अक्टूबर से शुभारंभ हो गया है. हिंदू पंचांग के अनुसार, अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है.
इस बार नवरात्रि पूरे 9 दिन के रहेंगे, जो सबसे ज्यादा खास माना जा रहा है. क्योंकि इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं यानी मां की सवारी गज रहेगी.
ज्योतिषियों की मानें तो अगले 9 दिन नवरात्रि में ये एक काम करने से मां दुर्गा की असीम कृपा मिलेगी. तो आइए जानते हैं कि उस एक कार्य के बारे में.
ज्योतिषियों के अनुसार, नवरात्रि के इन 9 दिनों में अगर दुर्गा सप्तशती पाठ किया जाए तो मां दुर्गा जातक की गरीबी दूर कर देती हैं.
दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं और व्यक्ति धनवान बन जाता है.
दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से सबसे पहले कलश पूजन और ज्योति पूजन करें. उसके बाद लाल कपड़े पर दुर्गा सप्तशती की पुस्तक को स्थापित करें.
श्रीदुर्गा सप्तशती के पाठ से पहले और बाद में नर्वाण मंत्र 'ओं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाये विच्चे' का जाप करना अनिवार्य है.