अष्टमी पूजन के दौरान राशिनुसार कन्याओं को दें ये उपहार, बनी रहेगी मां दुर्गा की कृपा

शारदीय नवरात्रि का त्योहार पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. नवरात्रि के दो सबसे खास दिन होते हैं अष्टमी और नवमी. 

22 अक्टूबर यानी आज नवरात्रि की महाअष्टमी मनाई जा रही है. इस दिन कन्या पूजन किया जाता है. 

मान्यतानुसार, अष्टमी के दिन कन्या पूजन करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है. तो आइए जानते हैं कि कन्या पूजन पर राशिनुसार कन्याओं को कौन से उपहार देने चाहिए. 

मेष राशि वाली कन्याओं को पूजन के दौरान लाल रंग की चुनरी और चूड़ियां भेंट में दें. 

मेष

वृष राशि के शुक्र होते हैं इसलिए इस राशि की कन्याओं को सफेद रंग की चमकती हुई चीज जरूर उपहार में दें. 

वृष

मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं. इसलिए मिथुन राशि की कन्याओं के लिए हरी रंग की चीजें शुभ मानी जाती है. 

मिथुन

महाअष्टमी के दिन कर्क राशि की कन्याओं को दूध, मिठाई और पीले फल भेंट करना चाहिए.

कर्क

कन्या राशि के जातकों को महाअष्टमी के दिन कन्याओं को सूजी से बनी मिठाई खिलाना चाहिए.

कन्या

तुला राशि के जातकों को महाअष्टमी के दिन कन्याओं को श्रृंगार की सामग्रियां भेंट करनी चाहिए.

तुला

वृश्चिक राशि के जातकों को महाअष्टमी के दिन कन्या पूजन के दिन कुंवारी कन्याओं को लाल रंग के कपड़े तथा श्रृंगार की सामग्रियां, देनी चाहिए.

वृश्चिक

मकर राशि वाले अष्टमी के दिन कुंवारी कन्याओं को घर बुलाएं और उन्हें बादाम, काजू, मेवे, काजू कतली मिठाई इत्यादि भेंट करना चाहिए.

मकर

कुंभ राशि के लोग अष्टमी के दिन कुंवारी कन्याओं को सूजी के हलवे, अमरूद, पपीते इत्यादि फल अर्पित करें. ऐसा करने से मां महागौरी का विशेष आशीर्वाद मिलेगा.

कुंभ

मीन राशि के लोग कन्या पूजन के दिन कन्याओं को चावल की खीर खिलाएं. कन्याओं को इस दिन सफेद वस्तुओं का उपहार प्रदान करें.

मीन