15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. हिंदू धर्म में नवरात्रि का बेहद खास महत्व है.
इस बार की शारदीय नवरात्रि बेहद खास मानी जा रही है. क्योंकि नवरात्रि से पहले ही साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भी लगा.
शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी इस बार 22 अक्टूबर को होगी. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, महाअष्टमी के दिन कुछ राजयोगों का निर्माण होने जा रहा है.
दरअसल, महाअष्टमी के दिन रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होने जा रहा है, जो कि बेहद खास माना जा रहा है.
आपको बता दें कि यह राजयोग महाअष्टमी पर लगभग 100 साल बाद बनने जा रहा है. जो कि कुछ राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है. तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
मेष राशि वालों के लिए महाअष्टमी बेहद खास मानी जा रही है. इस शुभ संयोग से मेष राशि वालों को शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. दांपत्य जीवन अच्छा बीतेगा. बिजनेस से जुड़े लोगों को तरक्की प्राप्त होगी. कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.
जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें नौकरी प्राप्त हो सकती है. कार्यक्षेत्र में पद प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है. आर्थिक स्थिति बेहतर रहने वाली है. इन राजयोगों के कारण इनके पारिवारिक जीवन में शांति बनी रहेगी. सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा. नए क्षेत्रों में रुचि बढ़ेगी.
बिजनेस करने वालों को काम के सिलसिले में यात्रा पर जाना पड़ सकता है. यह यात्रा आपके बिजनेस के लिए शुभ फलदायी रहने वाली है. कुल मिलाकर बिजनेस करने वालों के लिए यह समय काफी बेहतर रहने वाला है. इन्हें निवेश के नए रास्ते मिलेंगे.
मीन राशि के लोगों को इस दौरान समाज में पद और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. बिजनेस करने वालों के लिए भी समय अच्छा है. इन्हें अचानक धन लाभ हो सकता है. नौकरी करने वाले लोगों के लिए यह राजयोग किसी वरदान से कम नहीं हैं. रुके हुए सभी कार्य पूरे होंगे. माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त होगा.