शारदीय नवरात्रि पर घर ले आएं ये शुभ चीजें, मां दुर्गा का बना रहेगा आशीर्वाद

शारदीय नवरात्रि पर घर ले आएं ये शुभ चीजें, मां दुर्गा का बना रहेगा आशीर्वाद

इस बार शारदीय नवरात्रि का पर्व 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है और इसका समापन 24 अक्टूबर, मंगलवार को होगा. 

शारदीय नवरात्रि का वो समय होता है जब आपको माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है, आपको हर कार्य में अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं. 

ज्योतिषियों की मानें तो, नवरात्रि के ये 9 दिन इतने शुभ होते हैं कि अगर इन नौ दिनों में मां दुर्गा की प्रिय चीजें घर लाई जाए तो धनधान्य में बढ़ोतरी होती है. 

चलिए जानते हैं कि शारदीय नवरात्रि में कौन सी चीजें घर लानी चाहिए. 

नवरात्रि के दौरान सोलह श्रृंगार का सामान घर पर जरूर लाना चाहिए. उसे घर के मंदिर में स्थापित करने से मां दुर्गा की कृपा हमेशा घर पर बनी रहती है.

सोलह श्रृंगार का सामान

नवरात्र में मां सरस्वती का प्रिय मोर पंख घर लाने से मंदिर में रखने से कई फायदे होते हैं. ऐसा कहा जाता है कि मोर पंख छात्रों के कमरे में रखने से उन्हें विद्या की प्राप्ति होती है.

मोर पंख

कमल का फूल मां लक्ष्मी का प्रिय फूल है. नवरात्रि में कमल का फूल या फिर उससे संबंधित चित्र घर में लेकर आने से देवी लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है.

कमल का फूल

नवरात्रि में घर में सोने या चांदी का सिक्का लाना बहुत शुभ माना जाता है. सिक्के पर माता लक्ष्मी या भगवान गणेश की चित्र बना हुआ हो तो और भी शुभ होता है.

सोने या चांदी का सिक्का

इस बार मां दुर्गा की सवारी हाथी है, इसलिए घर पर चांदी के हाथी लाने से घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी और बरकत आएगी. 

चांदी के हाथी