नवरात्रि में करें तुलसी से जुड़ा ये एक काम, दूर हो जाएगी कंगाली

हिंदू धर्म में तुलसी को बेहद पवित्र और पूजनीय माना जाता है. तुलसी का सभी तरह की पूजा और अनुष्ठानों में प्रयोग किया जाता है. 

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, तुलसी को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और नवरात्रि के इन चमत्कारी दिनों में तुलसी का प्रयोग बेहद शुभ माना जाता है. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि में तुलसी का पौधा घर के ईशान कोण में लगाना चाहिए, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. 

मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के गुरुवार पर तुलसी को कच्चा दूध अर्पित करना चाहिए. इससे घर की आर्थिक स्थिति ठीक होती है. 

नवरात्रि में मां दुर्गा के सामने दीपक जलाने के बाद एक दीपक तुलसी माता के आगे भी जलाना चाहिए. इससे घर की पैसों की समस्या समाप्त होती है. 

यदि घर में कोई लंबे समय ये बीमार है तो ऐसे समय नवरात्रि के पूरे 9 दिन माता तुलसी का पूजन करें. साथ ही उनकी परिक्रमा भी करें. 

नवरात्रि के दिनों में तुलसी का अपमान न करें. साथ ही गंदे हाथों से तुलसी का स्पर्श न करें. 

तुलसी से जुड़ी ये गलती न करें

तुलसी के पास कोई कांटेदार पौधा न रखें. दिन देखकर तुलसी तोड़े. 

नवरात्रि में मां दुर्गा के पूजन के बाद माता तुलसी के पूजन के समय- महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते।। इस मंत्र का जाप करें. 

करें इन मंत्रों का जाप