3 OCT 2024
AajTak.In
पितृपक्ष के बाद शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ होगा. इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक रहने वाले हैं.
शारदीय नवरात्रि की शुरुआत प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना या कलश स्थापना के साथ होती है. इसलिए इसमें कलश स्थापना का विशेष महत्व होता है.
Photo: Getty Images
नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना किसी शुभ मुहूर्त में की जाती है. अगर आप अभी तक कलश स्थापना नहीं कर पाए हैं तो चिंता ना करें, अभी भी शुभ मुहूर्त बचा है.
नवरात्रि पर घटस्थापना आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि को होती है. इस बार प्रतिपदा तिथि 2 अक्टूबर को 12.18 बजे से 3 अक्टूबर को 2.58 बजे तक रहेगी.
इस साल शारदीय नवरात्रि की कलश स्थापना के लिए 2 शुभ मुहूर्त हैं. एक मुहूर्त सुबह के समय था जो बीत गया है और दूसरा दोपहर के समय रहेगा.
कलश स्थापना का पहला मुहूर्त सुबह में 06.15 बजे से सुबह 07.22 बजे तक था. घटस्थापना के लिए लोगों के पास 1 घंटा 6 मिनट का समय था.
घटस्थापना के लिए दूसरा शुभ मुहूर्त दोपहर को अभिजीत मुहूर्त में रहेगा. इस दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11.46 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक रहने वाला है.
घटस्थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त भी बहुत उत्तम है.