3 oct 2024
aajtak.in
आज से नवरात्रि के 9 शुभ दिन शुरू हो चुके हैं. नवरात्रि के ये 9 दिन मां दुर्गा को समर्पित हैं.
नवरात्रि के 9 दिन पूजा और उपासना के लिए सबसे सर्वोत्तम दिन माने जाते हैं. साथ ही नवरात्रि में साधना से हर मनोकामना पूरी की जा सकती है.
वहीं, नवरात्रि के दिन कुछ चमत्कारी उपाय करना बहुत ही शुभ माना जाता है. तो आइए जानते हैं कि नवरात्रि की रात कौन से खास उपाय करने चाहिए.
नवरात्रि की रात मां दुर्गा के आगे शुद्ध घी का चौमुखी दीपक जलाएं और उसमें 4 लौंग डाल दें. इससे जातक की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
इसके अलावा, नवरात्रि की रात लाल कपड़े में पान के पत्ते और सिक्के बांधकर मां दुर्गा के आगे रख दें, फिर लाल कपड़े की पोटली को तिजोरी में रख दें. इससे धन से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी.
नवरात्रि की रात मां दुर्गा को केसर की खीर और मिश्री का भोग लगाएं, फिर मां के सामने अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए उपासना करें.
इसके अलावा, नवरात्रि की चमत्कारी रात में घर के मुख्य द्वार पर लाल कुमकुम से स्वास्तिक, श्रीं या ऊं का निशान बनाएं और फिर एक चौमुखी दीपक जलाएं.
इसके अलावा, नवरात्रि की रात पीले कपड़े में सिंदूर लगी सुपारी रखकर देवी को अर्पित कर दें और शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें.