21 sep 2024
aajtak.in
हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हर वर्ष शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है.
इस बार शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है और 11 अक्टूबर को समाप्त होगी और उसके अगले दिन 12 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा.
इस बार शारदीय नवरात्रि बड़ी ही खास मानी जा रही है क्योंकि माता रानी इस बार पालकी पर आगमन करेंगी.
दरअसल, जब भी बृहस्पतिवार-गुरुवार या शुक्रवार को मां दुर्गा आगमन करती है तो वो पालकी पर आती हैं. मां दुर्गा के आने से कुछ राशियों को लाभ होने जा रहा है.
शारदीय नवरात्रि से वृषभ वालों के अच्छे दिन शुरू होने जा रहे हैं. खुशखबरी मिल सकती है. मां दुर्गा की कृपा से धन लाभ प्राप्त होगा. प्रोफेशनल लाइफ भी अच्छी होगी.
वृषभ वालों के जीवन में मां दुर्गा की कृपा से सुख समृद्धि आएगी. नए लोगों का साथ मिलेगा. धन कमाने के नए अवसर मिलेंगे.
शारदीय नवरात्रि मिथुन वालों के लिए शुभ मानी जा रही है. मां दुर्गा की कृपा से छात्रों के लिए ये समय बहुत ही सुखमय माना जा रहा है. कार्यक्षेत्र में तरक्की प्राप्त करेंगे.
शारदीय नवरात्रि सिंह वालों के लिए भी लाभकारी मानी जा रही है. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ मिलेगा. नए अवसर प्राप्त होंगे. मेहनत लगन से कार्य करेंगे तो तरक्की मिलेगी.
शारदीय नवरात्रि से धनु वालों को सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. मेहनत का अच्छा फल प्राप्त होगा. नौकरी में नए मौके प्राप्त होंगे. जीवन में खुशियों का संचार होगा.