7 दिन बाद शुरू होगी शारदीय नवरात्रि, 9 दिनों तक भूलकर न करें ये गलतियां

26 sep 2024

aajtak.in

इस बार शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है और समापन 12 अक्टूबर, विजयादशमी के दिन होगा.

इस बार मां दुर्गा पालकी पर सवार होकर आ रही हैं. भक्त नवरात्रि में मां दुर्गा के नाम का व्रत रखते हैं.

ज्योतिषियों की मानें तो, शारदीय नवरात्रि में कुछ गलतियों से सावधान रहना चाहिए. तो आइए जानते हैं उन नियमों के बारे में. 

शारदीय नवरात्रि में अगर मां दुर्गा की उपासना करनी है तो घर की अच्छी तरीके से सफाई कर लें और घर के मंदिर को साफ कर लें. घर में किसी तरह की गंदगी न रहने दें. 

शारदीय नवरात्रि से पहले घर से अनुपयोगी चीजें जैसे खराब इलेक्ट्रॉनिक चीजें हटा दें, इन सब से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. 

इसके अलावा घर के मंदिर में मां दुर्गा का छोटा चित्र या तस्वीर रखें जिसका आकार आपके अंगूठे जितना हो. 

नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करने वाले लोग तामसिक भोजन से दूरी बनाकर रखें. बल्कि, 9 दिनों तक सात्विक भोजन ही खाएं. 

मां दुर्गा के पूजन से पहले हमेशा स्नान करके ही मंदिर में प्रवेश करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें. 

इसके अलावा, मां दुर्गा को अपवित्र भोग अर्पित न करें बल्कि स्वच्छता से बना भोग ही मां दुर्गा को चढ़ाएं.

अगर आप नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाते हैं तो पूरे 9 दिन अखंड ज्योति जलाएं और वो बुझ न पाएं.