03 Oct 2024
By: Aajtak.in
शारदीय नवरात्रि का नौ दिवसीय त्योहार का आज, 03 अक्टूबर से शुभ आरंभ हो गया है.
Credit: AI
इस नौ दिवसीय त्योहार में भक्त मां भगवती के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं. ऐसा करने के लिए भक्त जन अपने घर में कलश स्थापना करते हैं.
Credit: AI
कलश स्थापना का माता की पूजा में विशेष महत्व है. इसे पूरे विधि-विधान से किया जाता है.
अगर आप भी अपने घर में कलश स्थापना करते हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कलश में क्या-क्या डालें. कलश में ये चीजें डालने से आपकी किस्मत के बंद दरवाजे खुल सकते हैं.
कलश स्थापना के लिए सबसे पहले आप अपने कलश में जल भरें और फिर उसमें हल्दी की गांठ और चांदी का सिक्का डालें.
Credit: Freepik
अगर आपके पास चांदी का सिक्का नहीं है, तो आप नॉर्मल सिक्का भी डाल सकते हैं. इसके बाद उसमें एक हरी इलायची, एक सुपारी डालें.
Credit: Freepik
ये सभी चीजें डालने के बाद अब कलश में एक लौंग का जोड़ा (2 लौंग) और थोड़ा सा कपूर डालें.
Credit: Freepik
अब कलश में पांच या सात आम के पत्ते लगाएं और उसके ऊपर चावल से भरा एक पात्र रखें. ये सब करने के बाद नारियल पर स्वास्तिक बनाकर उसे विराजमान करें.
Credit: Freepik
कलश में ये सब चीजें डालकर आपकी कलश स्थापना पूरी होगी. अगर आप ऐसे कलश स्थापना करते हैं तो आपके घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है.
Credit: Freepik