महानवमी की रात करें ये एक काम, होगी हर मनोकामना पूरी

इस बार महानवमी 23 अक्टूबर यानी आज है. इस दिन मां सिद्धिदात्री की उपासना की जाती है. 

मान्यताओं के अनुसार, मां सिद्धिदात्री की उपासना करने से नवरात्रि के 9 दिनों का फल प्राप्त हो जाता है. जिससे जीवन में सफलता प्राप्त होती है. 

तो आइए जानते हैं कि महानवमी की रात को कौन सा खास उपाय करना चाहिए. 

महानवमी की मध्यरात्रि के समय मां के समक्ष दीपक जलाएं और मां दुर्गा को नौ कमल के फूल अर्पित करें. 

इसके बाद मां दुर्गा को नौ तरह के खाद्य पदार्थ जरूर अर्पित करें. ऐसा करने से मां दुर्गा हर मनोकामना पूरी करती हैं. 

इसके बाद मां दुर्गा को लाल वस्त्र में लपेटकर कमल के फूल जरूर अर्पित करें. दरअसल, कमल के फूल मां दुर्गा के प्रिय होते हैं. 

सबकुछ अर्पित करने के बाद फिर मां के मंत्र "ॐ ह्रीं दुर्गाय नमः" का जाप करें या नवार्ण मंत्र "ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे" का जाप करें. 

अर्पित किया हुआ प्रसाद पहले निर्धन व्यक्तियों में बांटें, फिर खुद ग्रहण करें. ऐसा करने से घर की आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाती हैं. 

साथ ही महानवमी की रात हवन करने से विशेष लाभ प्राप्त होते हैं. यदि कोई भक्त इस दिन हवन करता है तो उसकी हर मनोकामना पूरी होती है.