शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी कल, भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां, होगा नुकसान

21 OCT 2023

शारदीय नवरात्रि चल रहे हैं. नवरात्रि का समापन अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन के साथ होता है.

इस बार शारदीय नवरात्रि की अष्टमी 22 अक्टूबर और महानवमी 23 अक्टूबर को है. शास्त्रों के अनुसार, अष्टमी-नवमी पर 6 गलतियां कभी न करें.

1. अष्टमी पर महागौरी और नवमी पर मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है. इनकी पूजा के बिना व्रत का पारण न करें.

2. इस दिन घर के ईशान कोण में पूजा करें. पूजा के समय आपका मुंह ईशान, पूर्व या उत्तर में होना चाहिए. अन्य किसी दिशा में पूजा न करें.

3. अष्टमी-नवमी की पूजा में खंडित अक्षत यानी टूटा हुआ चावल या खंडित मूर्ति की पूजा बिल्कुल न करें. ऐसा करने से व्रत का फल नहीं मिलेगा.

4. इस दिन घर में लहसुन, प्याज, शराब या मांसाहार का प्रयोग बिल्कुल न करें. व्रत-पूजन न करने वाले भी इस नियम का सख्ती से पालन करें.

5. अष्टमी-नवमी के दिन किसी गरीब, निर्धन, असहाय व्यक्ति का अपमान न करें. कन्याओं को अपशब्द या क्रोध करने से बचें.

6. काले वस्त्र धारण करके देवी की उपासना बिल्कुल न करें. इस दिन लाल या पीले रंग के वस्त्र धारण करना शुभ होता है.