नवरात्रि में 30 साल बाद दुर्लभ संयोग, तुरंत बाहर निकाल दें ये अशुभ चीजें

8 OCT 2023

शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं. ज्योतिषविदों का कहना है कि इस नवरात्रि में 3 दुर्लभ राजयोग बनने वाले हैं.

ज्योतिष गणना के अनुसार, नवरात्रि में 30 साल बाद बुधादित्य योग, शश राजयोग और भद्र राजयोग का निर्माण हो रहा है.

ज्योतिषविदों का कहना है कि शुभ योग में नवरात्रि शुरू होने से पहले घर से 5 अशुभ चीजें निकाल दें. अन्यथा व्रत-पूजा का फल नहीं मिलेगा.

नवरात्रि से पहले घर से टूटा कांच निकाल दें. कांच के टूटे बर्तन या आइना बिल्कुल न रखें. यह नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता को बढ़ावा देते हैं.

1. टूटा हुआ कांच

घर में खंडित या टूटी देवी-देवताओं की मूर्तियों को घर से हटा दें. ऐसी प्रतिमाओं को नदी में विसर्जित कर दें और नई प्रतिमाएं स्थापित करें.

2. खंडित मूर्तियां

नवरात्रि में मां दुर्गा 9 दिनों तक धरती पर ही रहती हैं. इसलिए इन पवित्र दिनों में लहसुन-प्याज जैसी तामसिक चीजें घर में बिल्कुल न रखें.

3. लहसुन-प्याज

घर में बंद घड़ी दुर्भाग्य का सूचक है. ऐसे में नवरात्रि में मां के आगमन से पहले बंद या खराब घड़ी को भी बाहर निकाल दें.

4. बंद घड़ी

फटे-पुराने या खराब जूते चप्पल घर में बिल्कुल न रखें. टूटे-फूटे फर्नीचर की या तो मरम्मत कराएं या फिर उसे बदल दें.

5. जूते-चप्पल या फर्नीचर