महाअष्टमी पर 30 साल बाद गजकेसरी योग, कल से शुरू होंगे इन 4 राशियों के अच्छे दिन

21 OCT 2023

शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी रविवार, 22 अक्टूबर को है. ज्योतिष गणना के अनुसार, यह महाअष्टमी तीन खास संयोग में पड़ रही है.

दरअसल, इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, शश राजयोग और गजकेसरी योग बनने वाला है. महाअष्टमी पर 30 साल बाद ये तीनों योग साथ बन रहे हैं.

ज्योतिषविदों का कहना है कि महाअष्टमी पर बन रहे ये तीन शुभ योग 4 राशियों के जातकों को भाग्यशाली बना सकते हैं. 

मेष- आपके सुख साधनों में वृद्धि होगी. पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है. प्रॉपर्टी में किया गया निवेश लंबे समय तक लाभ देगा. 

तुला- आपका करियर बहुत ही शानदार रहने वाला है. नौकरी, व्यापार में तरक्की के योग बनेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

साथ ही, पिता पक्ष से लाभ मिल सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति में वृद्धि देखने को मिलेगी. आय के स्रोत भी बढ़ सकते हैं.

धनु- नौकरी-व्यापार में पिछले कुछ समय से जो समस्या चल रही थी, वो अब दूर होने वाली है. घर में धन के भंडार भरे रहेंगे.

मकर- पिछले काफी समय से जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या चली आ रही थी, उसमें सुधार देखने को मिलेगा.

नए कार्यों की शुरुआत करने के लिए समय बहुत अच्छा है. संतान पक्ष से भी शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं.