कहते हैं कि दुनिया का सारा धन और सम्पदा आदिशक्ति के पास ही है. इसलिए इनके आशीर्वाद से धन के भंडार हमेशा भरे रहते हैं.
शारदीय नवरात्रि चल रहे हैं. और इन पवित्र दिनों में राशिनुसार देवी की उपासना व उपाय से धन संबंधी हर समस्या दूर की जा सकती है.
मेष, सिंह और धनु राशि वालों को धन के लिए जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है. जबकि एक उपाय धन की आवक को सरल बना सकता है.
इन राशि वालों को नवरात्रि में देवी को लाल फूल अर्पित करने चाहिए. नवरात्रि के अलावा मंगलवार के दिन देवी की आरती करना न भूलें.
ये राशियां धन के मामले में भाग्यशाली होती हैं. इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती है. लेकिन इनका धन दूसरों के पास जल्दी फंस जाता है.
इन्हें नवरात्रि में देवी को हरे फल अर्पित करने चाहिए. इन्हें नवरात्रि के अलावा शुक्रवार के दिन देवी की उपासना जरूर करनी चाहिए.
ये राशियां धन के मामले में लापरवाह होती हैं. इनके पास धन आता तो है, लेकिन लापरवाही के चक्कर में नुकसान भी बहुत होता है.
इन्हें नवरात्रि में श्री सूक्तम का पाठ करना चाहिए. नवरात्रि के अलावा इन्हें शनिवार के दिन मां काली की उपासना करनी चाहिए.
इन राशियों का धन विवादों में फंसने की स्थिति में रहता है. नवरात्रि में देवी को पीले फूल अर्पित करें और बुधवार को देवी की उपासना जरूर करें.