नवरात्रि में इन 5 गलतियों से नाराज होती हैं मां लक्ष्मी, होने लगती है धन हानि

9 OCT 2023

हर साल आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रि शुरू हो जाते हैं. इस साल शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक रहेंगे.

ज्योतिषियों के अनुसार, नवरात्रि में माता लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है. लेकिन ये कृपा केवल उन्हीं पर होती है जो घर में 5 गलतियां कभी नहीं करते हैं.

मां लक्ष्मी हमेशा मुख्य द्वार से घर के दाखिल होती हैं. जो लोग मुख्य द्वार पर गंदगी रखते हैं, मां लक्ष्मी उनके दरवाजे से ही वापस लौट जाती हैं.

मुख्य द्वार

सुबह देर तक सोने वालों के घर भी धन की देवी कभी दाखिल नहीं होती हैं. इसलिए ऐसे लोगों को हमेशा आर्थिक परेशानियां घेरे रहती हैं.

देर तक सोना

जिस घर में महिलाओं का अपमान होता है, वहां धन की देवी लक्ष्मी कभी प्रवेश नहीं करती हैं. स्त्रियों के साथ बुरा बर्ताव करने वालों के घर दरिद्रता रहती है.

महिलाओं का अपमान

रात में जूठे बर्तन रखने से घर में दरिद्रता आती है. कहते हैं रात में जूठे बर्तन रखने से घर में नकारात्क ऊर्जा का संचार होता है.

जूठे बर्तन

जो लोग किसी कारणवश नवरात्रि के व्रत नहीं रखते हैं, उन्हें भी शुभ दिनों में लहसुन, प्याज, मांस, मछली या मदिरा पान का सेवन नहीं करना चाहिए.

खान-पान

ये गलतियां करने वालों से मां लक्ष्मी हमेशा रूठी रहती हैं और कभी घर में प्रवेश नहीं करती हैं. इसलिए ये लोग हमेशा धन के लिए परेशान रहते हैं.