6 Oct 2024
AajTak.In
शारदीय नवरात्रि चल रहे हैं. इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक रहेंगे. ये पवित्र दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों को समर्पित हैं.
ज्योतिषविदों कहते हैं कि नवरात्रि की दिव्य रात कुछ विशेष उपाय करने से घर में धनधान्य का अंबार लग जाता है.
Getty Images
1. एक संपूर्ण सुपारी लेकर उसके चारों तरफ सिंदूर लगाएं. इसके बाद सिन्दूर लगी सुपारी को पीले कपड़े में बांधकर देवी को अर्पित कर दें.
Getty Images
फिर देवी मां से शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें. नवरात्रि के बाद कपड़े में बंधी सुपारी को अपने शयनकक्ष में रख लें. विवाह से संबंधी समस्याएं दूर होंगी.
Getty Images
2. नवरात्रि में किसी भी रात देवी मां को हल्दी की दो गांठ अर्पित करें. इसके बाद देवी के सामने श्री सूक्तम का पाठ करें.
Getty Images
देवी से धन की समस्या को दूर करने की प्रार्थना करें. नवरात्रि के बाद इन दोनों हल्दी की गांठों को लाल वस्त्र में लपेटकर अपने धन स्थान पर रख दें.
3. नवरात्रि में किसी भी दिन पान के 27 पत्ते लें. इन्हें लाल धागे में बांधकर माला बना लें. इसको नवरात्रि में किसी भी रात्रि को देवी को अर्पित कर दें.
इसके बाद शीघ्र रोजगार प्राप्ति की प्रार्थना करें. रोजगार की व्यवस्था हो जाने पर इस माला को जल में प्रवाहित कर दें.
Photo: Meta/AI