इस साल षट्तिला एकादशी का व्रत 19 जनवरी को रखा जाएगा. इस व्रत का संकल्प लेने वाले को 5 गलतियां करने से बचना चाहिए.
1. षटतिला एकादशी के दिन भूलकर भी बैंगन और चावल का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन ये दोनों चीजें खाने से परहेज करें.
2. इस दिन मांस, मदिरा-पान का बिल्कुल सेवन न करें और पूर्णत: ब्रह्माचर्य का पालन करें. लहसुन-प्याज भी न खाएं.
3. व्रत का संकल्प लेने वाले साधक पलंग की बजाए जमीन पर सोएं, विश्राम करें. इस दिन पलंग या चारपाई पर सोना वर्जित है.
4. षट्तिला एकादशी के दिन मुंह से अपशब्द न निकालें. द्वार पर आए किसी व्यक्ति का अपमान न करें. झूठ बोलने से बचें.
5. षट्तिला एकादशी पर सुबह के वक्त दातून करना भी वर्जित होता है. इस दिन पेड़ से फूल, पत्तियां या टहनियों को बिल्कुल न तोड़ें.
1. षट्तिला एकादशी पर तिल के दान का विशेष महत्व बताया गया है. आप तिल से बनी चीजों का भी दान कर सकते हैं.
1. षट्तिला एकादशी पर तिल के दान का विशेष महत्व बताया गया है. आप तिल से बनी चीजों का भी दान कर सकते हैं.
3. षट्तिला एकादशी के व्रत का संकल्प लेने वाले व्यक्ति को तिल का उबटन लगाना चाहिए और पानी में तिल डालकर स्नान करना चाहिए.