साल में कुल 24 एकादशी आती हैं और हर महीने में 2 एकादशी आती हैं. सनातन धर्म में एकादशी बहुत खास मानी जाती है.
माघ मास की षटतिला एकादशी जल्द आने वाली है, साथ ही यह फरवरी माह की भी पहली एकादशी है.
षटतिला एकादशी का व्रत 6 फरवरी को रखा जाएगा. इस व्रत में तिल स्नान, तिल युक्त उबटन लगाना और तिल युक्त आहार ग्रहण करें और तिल का दान जैसे 6 काम जरूर करें.
षटतिला एकादशी पर गोबर, कपास और तिल का पिंड भी बनाया जाता है और शाम को उसका पूजन करके हवन किया जाता है.
ज्योतिषियों की मानें को षटतिला एकादशी पर कुछ चीजें घर लाना बेहद शुभ माना जाता है. तो चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में.
षटतिला एकादशी के दिन चांदी से निर्मित हंस को पूजा स्थल या तिजोरी में स्थापित करें. इस उपाय से धन में अचानक से वृद्धि होगी.
षटतिला एकादशी के दिन चांदी का कलश लाना भी शुभ माना जाता है. पौराणिक मान्यतानुसार, समुद्र मंथन के समय अमृत कलश लेकर कुबेरदेवता प्रकट हुए थे. इसे स्थापित करने से घर के सभी वास्तु दोष दूर हो जाते हैं.
षटतिला एकादशी के दिन दक्षिणवर्ती शंख भी घर लाना बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं कि शंख मां लक्ष्मी का ही भाई हैं जिसकी इस दिन जरूर उपासना करनी चाहिए.
षटतिला एकादशी के दिन घर में पीली कौड़ियां जरूर लाएं. इस दिन पीली कौड़ियां की पूजा करें और उसके बाद उन्हें तिजोरी में रख दें.