षटतिला एकादशी के दिन तुलसी को अर्पित करें ये एक चीज, हो जाएंगे मालामाल

फरवरी माह और माघ मास की पहली एकादशी यानी षटतिला एकादशी का व्रत 6 फरवरी, मंगलवार को रखा जाएगा. 

कहते हैं कि माघ मास भगवान कृष्ण का प्रिय महीना है साथ ही इस माह की एकादशी भी खास मानी जाती है. 

ज्योतिषियों की मानें तो एकादशी के दिन माता तुलसी की उपासना करना सबसे शुभ माना जाता है. इससे जातक पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. 

कहते हैं कि माता तुलसी मां लक्ष्मी का ही एक रूप है इसलिए इस दिन माता लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए. 

चलिए जानते हैं कि एकादशी के दिन तुलसी को कौन सी खास चीजें अर्पित करनी चाहिए. 

षटतिला एकादशी के दिन विवाहित जोड़ा एकसाथ माता तुलसी को श्रृंगार का सामान जरूर अर्पित करें. ऐसा करने से दांपत्य जीवन सुखमय रहता है. 

श्रृंगार का सामान

षटतिला एकादशी  के दिन तुलसी को लाल कलावा जरूर बांधे, ऐसा करने से जीवन की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी और श्रीहरि और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. 

लाल कलावा

षटतिला एकादशी  के दिन एक पीले धागे में 108 गांठ लगाएं और उसे तुलसी के गमले पर बांध दें. इसके बाद माता तुलसी के सामने प्रार्थना करें.  

पीला धागा

षटतिला एकादशी के दिन माता तुलसी को लाल चुनरी चढ़ाएं. ऐसा कहते हैं कि षटतिला एकादशी के दिन माता तुलसी को लाल चुनरी चढ़ाने से जीवन में धन वैभव की प्राप्ति होती है.

लाल चुनरी