षटतिला एकादशी से इन राशियों को होगा लाभ, बैकुंठ में बैठे श्रीहरि बरसाएंगे धन

6 फरवरी, मंगलवार को षटतिला एकादशी का व्रत रखा जाएगा. एकादशी के दिन श्रीहरि की उपासना की जाती है. 

हिंदू पंचांग के अनुसार, षटतिला एकादशी माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को आती है. 

षटतिला एकादशी के दिन उपासना करने से बैकुंठ में बैठे श्रीहरि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

षटतिला एकादशी के दिन बेहद खास योग बनने जा रहा है. इस दिन व्याघात योग, हर्ष योग और ज्येष्ठा नक्षत्र का संयोग बनने जा रहा है. 

तो आइए जानते हैं कि षटतिला एकादशी पर बैकुंठ में बैठे श्रीहरि किन राशियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे. 

षटतिला एकाशी से मिथुन वालों के अच्छे दिन शुरू होने जा रहे हैं. श्रीहरि मिथुन वालों को धन दौलत प्रदान करेंगे. किसी नए कार्य की शुरुआत करेंगे. सफलता का योग बन रहा है. 

मिथुन

षटतिला एकादशी सिंह वालों के लिए बेहद शुभ मानी जा रही है. इस एकादशी सिंह वालों के धन लाभ के योग बन रहे हैं. आकस्मिक लाभ हो सकता है. बिजनेस तरक्की हो सकती है. 

सिंह

षटतिला एकादशी से तुला वाले पैसा कमाएंगे. व्यापारिक कार्यों में लाभ पाएंगे. श्रीहरि की कृपा से लाभ होगा. तुला वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. 

तुला