रुका हुआ धन मिलेगा वापस, षटतिला एकादशी पर बस कर लें ये एक काम

19 Jan 2025

AajTak.In

षटतिला एकादशी का व्रत 25 जनवरी को रखा जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है.

ज्योतिषविदों कहते हैं कि षटतिला एकादशी पर कुछ विशेष उपाय करने से लक्ष्मी नारायण प्रसन्न होते हैं और घर में धन की आवक बढ़ती है.

1. षटतिला एकादशी पर पानी में थोड़ा सा तिल मिलाकर स्नान करें. इसके बाद विष्णु-लक्ष्मी की विधिवत उपासना करें. रुका धन वापस मिल जाएगा.

Getty Images

2. षटतिला एकादशी पर तिल का उबटन लगाना चाहिए. कहते हैं कि ऐसा करने से आयोग्य की प्राप्ति होती है और रोग-बीमारियां हमसे कोसों दूर रहती हैं.

3. षटतिला एकादशी पर भगवान विष्णु को तिल से बनी चीजें अर्पित करें. पूजा के समय 'ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का जाप करें.

Getty Images

4. षटतिला एकादशी के दिन तिल के प्रयोग से पितरों का तर्पण करना चाहिए. इससे उनकी आत्मा को शांति मिलती है और घर में सुख-संपन्नता आती है.

5. षटतिला एकादशी पर तिल से बनी चीजों का भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को भोग लगाएं. फिर इसका सेवन करें और प्रसाद के रूप में बांटें.

6. षटतिला एकादशी पर तिल का दान करें. इससे जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति मिलती है और मृत्यु के बाद स्वर्ग प्राप्त होता है.