षटतिला एकादशी से इन राशियों को होगा लाभ, बनेंगे ये शुभ योग

25 JAN 2025

aajtak.in

आज षटतिला एकादशी का व्रत रखा जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को षटतिला एकादशी का व्रत रखा जाता है.

षटतिला एकादशी के दिन श्रीहरि और माता लक्ष्मी की उपासना की जाती है.

ज्योतिषियों की मानें तो, षटतिला एकादशी का दिन बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि इस दिन ध्रुव और व्याघात योग का संयोग रहा है.

तो आइए जानते हैं कि षटतिला एकादशी से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है. 

षटतिला एकादशी पर बनने जा रहे शुभ संयोग से मेष वालों की स्थिति अच्छी होगी. भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होगा. नई नौकरी प्राप्त हो सकती है. साथ ही, वैवाहिक रिश्तों में सुखद होंगे.

मेष

मेष वालों को तरक्की प्राप्त होगी. किसी नए कार्य की शुरुआत कर पाएंगे. रिश्तों में सभी मतभेद समाप्त होंगे.

षटतिला एकादशी से कर्क वालों की स्थिति में सुधार होने वाला है. भाग्य का साथ प्राप्त होगा. बिजनेस फलेगा फूलेगा. ये समय पैसा कमाने के लिए बहुत ही अच्छा माना जा रहा है.

कर्क

षटतिला एकादशी से धनु वालों को रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. साथ ही कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. इन्वेस्टमेंट से लाभ हो सकता है जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

धनु