6 फरवरी को षटतिला एकादशी का व्रत रखा जाएगा. यह फरवरी माह की पहली एकादशी है.
षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की उपासना की जाती है जिसका सबसे ज्यादा महत्व है.
ज्योतिषियों की मानें तो, षटतिला एकादशी के दिन माता तुलसी की उपासना करना भी शुभ माना जाता है.
तो आइए जानते हैं कि षटतिला एकादशी के दिन तुलसी से जुड़ी कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.
एकादशी के दिन तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए, ऐसा करने से मां लक्ष्मी और श्रीहरि नाराज हो जाते हैं.
साथ ही एकादशी के दिन तुलसी को जल भी नहीं चढ़ाना चाहिए. ऐसा करना भी अशुभ माना जाता है.
एकादशी के दिन काले वस्त्र पहनकर कभी भी माता तुलसी की उपासना नहीं करनी चाहिए. साथ ही तुलसी के आसपास कोई गंदगी भी नहीं रखनी चाहिए.
इसके अलावा षटतिला एकादशी के दिन तुलसी को गंदे हाथों से स्पर्श न करें इससे माता तुलसी अशुद्ध हो जाती हैं.