2 aug 2024
AajTak.in
इस वर्ष सावन शिवरात्रि का पर्व 2 अगस्त यानी आज मनाया जा रहा है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की संयुक्त पूजा से मनचाहा वरदान मिल जाता है.
ज्योतिषविद कहते हैं कि शिवरात्रि की रात बहुत ही दिव्य होती है. शिवरात्रि पर रात्रिकाल में कुछ विशेष उपाय करने से धन-संपन्नता में वृद्धि होती है.
1. यदि आप नौकरी-रोजगार की समस्या से तंग आ चुके हैं तो शिवरात्रि के दिन व्रत रखें और रात्रिकाल के समय जल में शहद मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं.
इसके बाद शिवलिंग पर एक अनार का फूल भी चढ़ाएं. सच्ची श्रद्धा के साथ महादेव का नाम पुकारें और उनसे आर्थिक तंगी को दूर करने की प्रार्थना करें.
2. यदि आप घर में धन की आवक को लेकर चिंतित हैं तो ताम्बे के पात्र से शिवलिंग का जलाभिषेक करें. फिर 'ॐ नमः शिवाय' या 'ॐ पार्वतीपतये नमः' मंत्र का जाप करें.
यह छोटा सा उपाय धन की आवक या आय में आने वाली बाधाओं का नाश कर देगा. धन का संचय सरलता से होगा और पैसों की बचत होगी.
3. यदि आप कर्ज, खर्च या कहीं फंसे हुए पैसों को लेकर परेशान हैं तो शिवरात्रि के दिन बैल (नंदी) को हरा चारा खिलाएं.
फिर रात के समय पारद शिवलिंग का घी, शहद और दही से रुद्राभिषेक करें. आपको धन से जुड़ी समस्याओं से निजात मिल जाएगी.