श्राद्ध पक्ष: ऐसे कराएं ब्राह्मणों को भोजन, खुश होंगे पितर

By: Pooja Saha 23rd September 2021

पितर पक्ष में श्राद्ध वाले दिन ब्राह्मण भोजन का बहुत महत्व है.

शास्त्रों के अनुसार श्राद्ध वाले दिन पितृ स्वयं ब्राह्मण के रूप में उपस्थित होकर भोजन ग्रहण करते हैं. 

श्राद्ध के दिन ब्राह्मण भोज के पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

घर की रसोई में लहसुन, प्याज रहित सात्विक भोजन ही बनाना चाहिए. 

इसमें उड़द की दाल के बड़े, दूध-घी से बने पकवान, मौसमी सब्जियां जैसी लौकी, तोरी, भिंडी, सीताफल, मूली आदि बनानी चाहिए.

शास्त्रों में चांदी को श्रेष्ठ धातु माना गया है. श्राद्ध में ब्राह्मणों को चांदी के बर्तन में भोजन कराने से बहुत पुण्य मिलता है.

चांदी को सबसे पवित्र और शुद्ध धातु माना गया है. इसमें भोजन कराने से समस्त दोषों और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है.

यदि चांदी के बर्तन में रखकर पिंड या पानी पितरों को अर्पण किया जाए तो वे संतुष्ट होते हैं. 

चांदी की थाली या बर्तन उपलब्ध न हो तो सामान्य कागज की प्लेट या दोने-पत्तल में भी भोजन परोस सकते हैं. 

ऐसी मान्यता है कि भोज के दौरान ब्राह्मणों को भोजन दोनों हाथों से परोसने से भी पितर संतुष्ट होते हैं. 

एक हाथ से भोजन परोसने पर माना जाता है कि वह बुरी शक्तियों को प्राप्त होता है और पितर उसे ग्रहण नहीं करते.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...