जन्माष्टमी का त्योहार इस साल 6 और 7 सितंबर को मनाया जाएगा. गृहस्थ जीवन वाले लोग 6 सितंबर को त्योहार मनाएंगे.
जन्माष्टमी का त्योहार भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में मनाया जाता है. इस शुभ वेला में कुछ चीजों की खरीदारी अच्छी होती है.
जन्माष्टमी पर कामधेनु गाय घर लाने से करियर, कारोबार में तरक्की होती है. आप कामधेनु गाय की मूर्ति तिजोरी के स्थान पर रख सकते हैं.
श्रीकृष्ण की प्रिय बांसुरी जिस घर में होती हैं, वहां धन और प्रेम की कभी कमी नहीं आती है. बांसुरी घर में रखने से गृह क्लेश मिटता है.
यदि निसंतान हैं तो अपने घर की दीवार पर बाल गोपाल की तस्वीर लगाएं. ऐसे घरों में श्रीकृष्ण का आशीर्वाद सदैव बना रहता है.
जन्माष्टमी पर आप गंगाजल घर ला सकते हैं. गंगाजल के प्रयोग से घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सुख-संपन्नता बढ़ती है.
चंदन का तिलक लगाने से मन को शांति मिलती है, क्योंकि माथे पर जिस जगह हम तिलक लगाते हैं वहां आज्ञा चक्र होता है.
घर के किसी शांत-एकांत स्थान पर वीणा रखने से मां सरस्वती की कृपा बरसती है और घर के सभी सदस्यों की बुद्धि का विकास होता है.
जन्माष्टमी पर आप शहद ला सकते हैं. घर में शहद रखने से वास्तु के कई दोष शांत होते हैं. आप देवी-देवताओं को इसका भोग लगा सकते हैं.