By: Megha Rustagi

700 साल बाद महासंयोग से इन राशियों को होगा लाभ

ग्रह समय समय पर गोचर करके राजयोगों का निर्माण करते हैं. जिसका असर मानव जीवन पर भी पड़ता है.

वहीं, 700 साल बाद पांच राजयोग केदार, हंस, मालव्य, चतुष्चक्र और महाभाग्य का संयोग बन रहा है. 

यह महासंयोग 28 मार्च को बनने जा रहा है. जब भी राजयोग बनते हैं तो उनका सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है.

आइए जानते हैं कि 700 बाद बन रहे इस अद्भुत संयोग से किन राशियों के अच्छे दिन शुरू होंगे. 

इस समय बेरोजगारों को रोजगार मिलने का योग बन रहा है. इन राजयोगों के निर्माण से धन की प्राप्ति होगी. 

मिथुन

कार्यक्षेत्र में प्रमोशन के योग बन रहे हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पारिवारिक जीवन में सुधार होगा.

इस कर्क राशि के जातकों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. करियर में इच्छानुसार परिणाम प्राप्त होगा. 

कर्क

व्यापारी वर्ग के लिए ये समय अच्छा साबित होगा. निवेश से लाभ हो सकता है. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.

जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. व्यापार में लाभ हो सकता है. साझेदारी से लाभ हो सकता है.

कन्या

साहस में वृद्धि होगी. बिजनेस में अच्छी सफलता मिल सकती है. आपको अचानक से धन हासिल हो सकता है. रुके हुए काम पूरे होंगे. 

मीन