4 दिन बाद शुरू होगा 3 राशियों का 'गोल्डन टाइम', शुक्र-बुध की रहेगी लाभ दृष्टि

10 Dec 2024

AajTak.In

Getty Images

13 दिसंबर को बुध-शुक्र का लाभ दृष्टि योग बनने जा रहा है. बुध और शुक्र के इस लाभ दृष्टि योग से तीन राशियों को विशेष लाभ मिलने वाला है.

ज्योतिषविदों का कहना है कि शुक्र-बुध की लाभ दृष्टि रोजगार में उन्नति कराएगा. बढ़ते खर्चों पर लगाम कसेगी और धनधान्य में वृद्धि कराएगी.

Getty Images

मिथुन- शुक्र-बुध की लाभ दृष्टि से लाभान्वित होने वाली पहली राशि मिथुन है. आपकी धन की स्थिति में सुधार होगा. कहीं से रुका हुआ पैसा मिलेगा.

नौकरीपेशा जातकों को शुभ समाचार प्राप्त होंगे. प्रमोशन-इन्क्रीमेंट के योग बनते दिख रहे हैं. पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है.

Meta/AI

कन्या- आपको कारोबार में खूब मुनाफा हो सकता है. आर्थिक स्थिति संवरेगी. इस अवधि में निवेश करने वालों को लंबे समय तक लाभ मिलेंगे.

दांपत्य जीवन और प्रेम संबंधों में भी मिठास बढ़ सकती है. अविवाहित जातकों को इस दौरान शादी का प्रस्ताव मिल सकता है. 

Getty Images

तुला- तुला राशि का बैंक-बैलेंस बढ़त पर रहेगा. पिता से आर्थिक सहयोग मिल सकता है. नौकरी-रोजगार में कुछ अच्छे परिवर्तन आ सकते हैं.

व्यापार में लंबे समय से घाटा झेल रहे लोगों का वक्त बदलेगा. कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने में कामयाब रहेंगे. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.

Getty Images