शुक्र का 06 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर राशि परिवर्तन होने जा रहा है. शुक्र मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं.
शुक्र को सुंदरता, विलासिता और प्रेम का कारक माना जाता है. शुक्र देव वृषभ और तुला राशि के स्वामी कहलाते हैं.
आइए जानते हैं कि शुक्र के वृषभ राशि में प्रवेश करने से किन राशियों को सतर्क रहना होगा.
इस गोचर से खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. नौकरी में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. दाम्पत्य जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
इस समय निवेश से सावधान रहना होगा, नुकसान उठाना पड़ सकता है. परिवार के साथ मनमुटाव हो सकता है. अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा.
पारिवारिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेस से संबंधित फैसले सोच समझकर लें. कार्यस्थल पर सीनियर्स के साथ विवाद हो सकता है.
इस गोचर से खर्चों पर नियंत्रण रखें अन्यथा कर्ज लेना पड़ सकता है. व्यापार में धन संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
परिवार के साथ झगड़े हो सकते हैं. दाम्पत्य जीवन में मनमुटाव का सामना करना पड़ सकता है.
इस गोचर से उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में काम का बोझ ज्यादा बढ़ सकता है. बेवजह तनाव से घिरे रहेंगे.
अपनी वाणी पर संयम रखना होगा अन्यथा नुकसान हो सकता है. दोस्तों के साथ झगड़ा हो सकता है.