30 नवंबर को होगा शुक्र का गोचर, इन राशियों को रहना होगा सावधान

ज्योतिष शास्त्र में शुक्र का गोचर बेहद खास माना जाता है. 30 नवंबर को शुक्र तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. 

शुक्र का यह गोचर तुला राशि में रात 12 बजकर 5 मिनट पर होगा. जो बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 

वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, शुक्र को प्रेम, सौंदर्य और सुख सुविधाओं का कारकग्रह माना जाता है. कहते हैं कि जिसकी कुंडली में शुक्र मजबूत होता है उस पर लक्ष्मी माता की कृपा भी बनी रहती है. 

जब भी किसी ग्रह का गोचर होता है तो उस गोचर का प्रभाव कुछ राशियों पर सकारात्मक रूप से पड़ता है और कुछ पर नकारात्मक. 

तो आइए जानते हैं कि 30 नवंबर को होने जा रहे शुक्र के गोचर से किन राशियों को हानि का सामना करना पड़ सकता है. 

शुक्र के गोचर से मिथुन राशि वालों को सावधान रहना होगा. कार्यक्षेत्र में सहकर्मी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. आर्थिक रूप से परेशानी झेलनी पड़ सकती है. निवेश के लिए ये समय अशुभ माना जा रहा है. 

मिथुन 

मिथुन वालों को सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखना होगा. खर्चों में वृद्धि हो सकती है. कई प्रकार की बाधाएं आ सकती हैं.

शुक्र का गोचर सिंह वालों के लिए अशुभ माना जा रहा है. इस समय खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. इस समय वाणी पर नियंत्रण रखें वरना वाद-विवाद हो सकता है. बिजनेस में आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है.  

सिंह

वृश्चिक राशि के जातकों के दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. विदेश यात्रा पर जाने की आपकी योजना रद्द हो सकती है. इस समय उधार के लेनदेन से सावधान रहें. 

वृश्चिक