By: Sumit Kumar

15 फरवरी के बाद 6 राशियों में बनेगा धन योग

सुखों के प्रदाता शुक्र 15 फरवरी को मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं. इसके बाद शुक्र 12 मार्च तक इसी राशि में रहेंगे.

वैदिक ज्योतिष में शुक्र का मीन राशि में गोचर बहुत महत्वपूर्ण होता है. आइए जानते हैं ये आगामी गोचर किन राशियों को लाभ देगा.

कर्क- आपको आशातीत धन की प्राप्ति होगी. लंबे समय से यदि कोई कार्य धन की कमी से अटक रहा था तो वह अब पूर्ण हो जाएगा.

सिंह- शुक्र गोचर के बाद आपको अचानक से धन लाभ प्राप्त हो सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है.

कन्या- कन्या राशि वालों के व्यापार में वृद्धि होगी. नौकरी में पदोन्नति की स्थिति बन सकती है. स्वास्थ्य में सुधार होगा.

वृश्चिक- यह गोचर आपकी आमदनी को बढ़ाने वाला होगा. आप शिक्षा के लिए विदेश का रुख भी कर सकते हैं. आपकी मेहनत सार्थक होगी.

कुंभ- संपत्ति के क्रय-विक्रय से लाभ मिलेगा. लंबी यात्राओं से धन लाभ के योग बनेंगे. बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी होगी.

मीन- व्यापार में वृद्धि के योग बनेंगे. आपका व्यापार उन्नति करेगा और व्यापार में विस्तार करने की योजनाएं भी सफल होंगी.