ज्योतिष शास्त्र में किसी भी ग्रह का गोचर होना बेहद महत्वपूर्ण घटना माना जाता है. दरअसल, 30 नवंबर को शुक्र का गोचर होने जा रहा है.
शुक्र का गोचर तुला राशि में होने जा रहा है. शुक्र का गोचर काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.
वैदिक ज्योतिष में शुक्र को धन, प्रेम और ऐश्वर्य का कारक माना जाता है. शुक्र अगर अच्छी स्थिति में है तो जीवन में धन वैभव की प्राप्ति ही होगी.
किसी भी गोचर का प्रभाव जातक के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक भी पड़ता है. तो आइए जानते हैं कि नवंबर के अंत में होने जा रहा गोचर किन राशियों के लिए शुभ रहेगा.
शुक्र का गोचर मेष वालों के लिए लाभकारी रहने वाला है. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. आर्थिक जीवन में भी सकारात्मक बदलाव होगा.
मेष वाले किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. व्यापारियों के लिए ये समय अच्छा रहने वाला है.
मिथुन वालों के लिए शुक्र का गोचर शुभ रहने वाला है. निवेश के माध्यम से लाभ हो सकता है. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. सेहत में सुधार होगा. पद प्रतिष्ठा भी प्राप्त हो सकती है.
शुक्र का गोचर कर्क वालों के लिए फायदेमंद रहने वाला है. अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. शुक्र का यह गोचर छात्रों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है.
शुक्र का यह गोचर तुला राशि में ही होने जा रहा है, साथ ही तुला के स्वामी भी शुक्र ही है. इस समय तुला वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. धन आगमन के योग बन रहे हैं. बिजनेस में लाभ होगा.