शुक्र का कर्क राशि में गोचर जल्द, इन 4 राशि वालों पर एक महीना होगी नोटों की बारिश

By: Aajtak.in

30 मई को शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र देव को धन, वैभव, भौतिक सुख और ऐश्वर्य का स्वामी बताया गया है.

ज्योतिषियों का कहना है कि इस गोचर के बाद शुक्र 4 राशि वालों को धन लाभ देने वाले हैं. आइए जानते हैं कि शुक्र किन राशियों पर मेहरबान रहेंगे.

मेष- मेष राशि वालों को व्यापार में उन्नति मिलने वाली है. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा. लाभ मिलने की संभावना अधिक है.

कर्क- इस गोचर के बाद शुक्र कर्क राशि में जमकर धन वर्षा करने वाले हैं. व्यापार क्षेत्र में लाभ मिल सकता है और आकस्मिक धन लाभ के भी योग हैं.

खासतौर से कला से जुड़े जातकों को बहुत लाभ मिलेगा. समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी.

वृश्चिक- आपको अधिकांश कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. छात्रों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे.

सरकारी नौाकरी की तैयार कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है. घर-परिवार में खुशहाली आने के योग हैं. बेवजह का तनाव नहीं लेंगे

मीन- आय में वृद्धि होiगी. नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. कार्य स्थल पर काम की प्रशंसा होगी. प्रमोशन इन्क्रिमेंट जैसे योग बनते दिख रहे हैं.

साथ ही, पार्टनर के साथ संबंध मजबूत होंगे. परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा और साथी के साथ निकटता बढ़ेगी.