शुक्र का आज होने जा रहा है राशि परिवर्तन, इन जातकों को होगा लाभ

सौंदर्य के कारक शुक्र 2 अक्टूबर यानी आज सिंह राशि में गोचर करने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र का गोचर बेहद महत्वपूर्ण कहलाता है. 

वैदिक ज्योतिष में शुक्र को बहुत ही शुभ ग्रह माना गया है. शुक्र अनुकूल हो तो जीवन में सुख और समृद्धि प्राप्त होती है. वहीं शुक्र के कमजोर होने पर असफलता हाथ लगती है. 

दरअसल, शुक्र कर्क राशि से निकलकर सिंह में प्रवेश करेंगे. इस राशि में शुक्र 32 दिनों तक विराजमान रहेंगे. 

ज्योतिषियों के मुताबिक, शुक्र के इस गोचर का असर कुछ राशियों पर सकारात्मक पड़ेगा और कुछ राशियों पर नकारात्मक पड़ेगा. 

चलिए जानते हैं कि शुक्र के गोचर से किन राशियों को लाभ होगा. 

शुक्र के गोचर से मेष राशि वालों को आर्थिक लाभ होगा. व्यापारियों को सफलता प्राप्त होगी. नौकरी में थोड़ा दबाव महसूस हो सकता है लेकिन, जल्द मेहनत का फल प्राप्त होगा. वरिष्ठ अधिकारियों का साथ प्राप्त होगा. निवेश से जुड़े निर्णय लाभकारी साबित होंगे. 

मेष

सिंह राशि के जातकों के लिए ये गोचर शुभ परिणाम लेकर आया है. कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे समाचार मिलेंगे. ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आपकी तरफ जाएगा. आपके पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. 

सिंह

तुला राशि वालों के लिए शुक्र का ये गोचर अनुकूल रहेगा. कार्यक्षेत्र में आप अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित और केंद्रित रहेंगे. इस दौरान आपको थोड़ी से मेहनत से भी सफलता मिल जाएगी. यानी आप कम मेहनत के बाद भी, अच्छे फल प्राप्त कर पाएंगे.

तुला

कुंभ राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर लाभदायक रहेगा. शादीशुदा लोगों को साथी का पूरा सहयोग मिलेगा जिससे जीवन में खुशहाली आएगी. मित्रों के साथ अच्छा समय बिताएंगे और कई नए दोस्त भी बनाएंगे. ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारियों की सराहना मिलेगी.

कुंभ

शुक्र का गोचर मीन राशि वालों के लिए विदेशी यात्रा के अवसर लेकर आएगा. छात्रों को प्रगति के अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. करियर में ऊंची उड़ान प्राप्त होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. वित्तीय स्थिति अच्छी होगी. समाज में मान सम्मा बढ़ेगा. सेहत में सुधार होगा. 

मीन