सावन में होगा शुक्र देवता का गोचर, इन राशियों पर बनी रहेगी मां लक्ष्मी के साथ भोलेनाथ की कृपा

22 July 2024

इस बार सावन की शुरुआत 22 जुलाई से होने जा रही है और श्रावण मास का समापन 19 अगस्त को होगा. इस बार सावन 1 महीने का रहेगा.

वहीं, सावन में शुक्र का गोचर भी होने जा रहा है. शुक्र का गोचर 31 जुलाई को सिंह राशि में होने जा रहा है. शुक्र को ऐश्वर्य, धन, प्रेम, सुख समृद्धि और प्रेम का कारक माना जाता है. 

सावन में शुक्र का गोचर बहुत ही खास माना जा रहा है. क्योंकि, शुक्र देवता के साथ राशियों पर मां लक्ष्मी और भोलेनाथ की कृपा भी बरसेगी.

शुक्र सिंह राशि में 25 अगस्त तक विराजमान रहेंगे. तो आइए जानते हैं कि सावन में होने जा रहे शुक्र के गोचर से किन राशियों के लोग राजा की तरह जिंदगी जिएंगे.

सावन में होने जा रहा शुक्र का गोचर मेष वालों के लिए बहुत ही खास माना जा रहा है. भाग्य का साथ मिलेगा. मेष वालों के अच्छे दिन शुरू होंगे. परिवार में खुशियों का संचार होगा.

मेष

मेष वालों को बिजनेस में तरक्की मिलेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. किसी नए कार्य की शुरुआत करेंगे.

शुक्र का गोचर कन्या वालों के लिए बढ़िया साबित होने वाला है. पद प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है. आय में बढ़ोतरी पाएंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. व्यापार में मुनाफा आएगा.

कन्या

शुक्र का गोचर तुला वालों के लिए शुभ माना जा रहा है. तुला वालों पर मां लक्ष्मी के साथ साथ भगवान शिव की असीम कृपा रहेगी. जीवन में खुशियों का संचार होगा. प्रमोशन भी हो सकता है.

तुला

सावन में होने जा रहे शुक्र के गोचर से कुंभ वालों को धन लाभ होगा. जीवन में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. कुंभ वाले सुख सुविधाओं का आनंद लेंगे. करियर में आपको तरक्की मिलेगी. कार्यक्षेत्र में आपकी तारीफ होगी.

कुंभ