ज्योतिष शास्त्र में किसी भी ग्रह का गोचर बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. वहीं, ज्योतिष में शुक्र का गोचर बहुत खास लगता है.
12 फरवरी, सोमवार को शुक्र का मकर राशि में गोचर होने जा रहा है. वैदिक ज्योतिष में शुक्र का गोचर बहुत ही खास माना जाता है.
शुक्र को धन, ऐश्वर्य, सुख समृद्धि और सुंदरता का कारग्रह माना जाता है और वहीं, मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है.
शुक्र के इस गोचर से कुछ राशियों पर धन की देवी मां लक्ष्मी अपनी कृपा दृष्टि बरसाएंगी. तो आइए जानते हैं कि शुक्र का यह गोचर किन राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.
शुक्र के गोचर से मेष वालों के जीवन में खुशियों का संचार होगा. मां लक्ष्मी की कृपा से धन की वर्षा होगी. दांपत्य जीवन भी अच्छा रहेगी. निवेश के लिए ये समय अच्छा माना जा रहा है.
शुक्र को गोचर से मिथुन वालों को धन लाभ होगा. करियर में आगे बढेंगे और पदोन्नति की संभावनाएं भी दिख रही हैं. अधिकारियों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे.
शुक्र के गोचर से सिंह वालों के वेतन में वृद्धि होगी. कार्यों में नए अवसर लेकर आएंगे. दोस्तों का साथ पाएंगे. नौकरी बदलने के लिए भी ये समय अच्छा है. आर्थिक स्थिति भी बेहतर हो जाएगी.
शुक्र का गोचर धनु वालों के लिए शुभ माना जा रहा है. मां लक्ष्मी की कृपा धनु वालों पर धन दौलत की बरसात होगी. साथ ही पेशेवर कौशल में भी आगे भी बढ़ाएंगे.
शुक्र के गोचर से कुंभ वाले लाभ अर्जित करने में सफल होंगे. साथ ही धन बचत के लिए भी ये समय अच्छा माना जा रहा है. व्यवसाय में सफल होने की संभावना बन रही है.