2025 में 10 बार बदलेगी शुक्र की चाल, इन 3 राशि वालों को बना सकती है अमीर

24 Dec 2024

AajTak.In

नया साल 2025 शुरू होने वाला है. यह वर्ष शुक्र देव की चाल के लिहाज से बहुत खास रहने वाला है. 2025 में शुक्र की चाल 10 बार बदलेगी.

Getty Images

शुक्र 28 जनवरी , 31 मई, 29 जून, 26 जुलाई, 21 अगस्त, 15 सितंबर, 9 अक्टूबर, 2 नवंबर, 26 नवंबर और 20 दिसंबर को राशि परिवर्तन करेंगे.

Getty Images

ज्योतिषविदों का कहना है कि नए साल में शुक्र देव के गोचर से तीन राशि के जातको को शुभ परिणाम मिलेंगे.

मेष- व्यापार के लिहाज से साल की शुरुआत अच्छी रहेगी. व्यापार में खूब मुनाफा होगा. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को भी रोजगार मिल सकता है.

रोग-बीमारियों से मुक्ति मिलेगी. पेट की तकलीफ से राहत पाएंगे. अविवाहित जातकों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है.

Getty Images

वृश्चिक- गुप्त स्रोतों से मोटा मुनाफा हो सकता है. इस वर्ष आप कोई मनचाही प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं. लोन या कर्ज का भार कम हो सकता है.

अविवाहित जातकों के जीवन में किसी खास इंसान की एंट्री हो सकती है. शादी-विवाह के प्रस्ताव भी प्राप्त हो सकते हैं.

Getty Images

धनु- पैतृक संपत्ति मिलने के योग बनते दिख रहे हैं. नई संपत्ति भी खरीद सकते हैं. खुद का घर या वाहन खरीदने का सपना पूरा हो सकता है.

नौकरीपेशा जातकों को मेनहत का फल मिलेगी. प्रमोशन-इन्क्रीमेंट मिल सकता है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगी. परिजनों की सेहत सुधरेगी.

Getty Images