24 अप्रैल को शुक्र का मेष राशि में गोचर होने जा रहा है. शुक्र को धन और वैभव का कारकग्रह माना जाता है.
शुक्र मेष में रात 11:44 मिनट पर प्रवेश करेंगे. साथ ही इसी दिन मेष राशि में शुक्र और सूर्य की युति भी होगी जिससे शुक्रादित्य राजयोग का निर्माण भी होगा.
ज्योतिषियों की मानें तो, शुक्र का गोचर कई राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. साथ ही उन्हें करियर और कारोबार में भी लाभ होने वाला है.
तो आइए जानते हैं कि 24 अप्रैल को होने जा रहे शुक्र का गोचर किन राशियों के लिए लाभकारी रहने वाला है.
शुक्र का गोचर मेष वालों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. कार्यक्षेत्र में ये गोचर बहुत लाभकारी रहने वाला है. नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. छात्रों को अच्छे फलों की प्राप्ति होगी.
शुक्र का गोचर मिथुन वालों को करियर में अच्छे परिणाम देगा. आपके कार्यों की तारीफ होगी. जितनी मेहनत करेंगे उतना लाभ होगा. पैसों से जुड़ी दिक्कत समाप्त हो जाएगी.
शुक्र का ये गोचर सिंह वालों के बहुत ही लाभकारी माना जा रहा है. प्रेम के मामलों में सफलता मिलेगी. उन्नति के नए रास्ते खुलेंगे. व्यापार में बढ़ोतरी होगी. सेहत भी अच्छी रहेगी.
शुक्र का गोचर तुला वालों के लिए अच्छा माना जा रहा है. कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे समाचार मिलेंगे. पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कारोबार में अच्छा लाभ मिलेगा. छात्रों के लिए भी ये समय बेहतर है.
शुक्र का गोचर मकर वालों के लिए अच्छे परिणाम लेकर आने वाला है. धन लाभ की प्राप्ति होने वाली है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. व्यापार में नए अवसर प्राप्त होंगे. जीवन में खुशहाली आएगी.