By Aajtak.in
शुक्र देव 30 मई को कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ज्योतिषविद अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, शुक्र का यह गोचर धन योग बनाएगा.
कर्क जल तत्व की राशि है और जल को धन का कारक माना जाता है. वहीं, शुक्र ग्रह भी धन और वैभव का कारक है.
ज्योतिषविद का कहना है कि चंद्र देव कर्क राशि के स्वामी हैं और शुक्र के मित्र भी हैं. यही सब संयोग 30 मई को धन योग का निर्माण करेंगे.
30 मई को शुक्र गोचर से बनने जा रहा धन योग 3 राशियों को लाभ देगा. इन राशियों में आय के स्रोत बढ़ेंगे. धन का संचय आसानी से होगा.
मिथुन- पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने के प्रबल योग है. बुद्धि के बल पर धन अर्जित करने में सफलता प्राप्त होगी.
कर्क- शुक्र देव कर्क राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इसलिए इस एक राशि में धन कमाने के सारे द्वार खुले रहेंगे.
कर्क राशि वालों को अचानक धन लाभ होगा. आय के स्तोत्र बढ़ेंगे. खर्चों में कमी आएगी. आय के स्रोत बढ़ने की संभावना हैं.
कन्या- मां लक्ष्मी की कृपा से धन से जुड़ी हर समस्या खत्म हो सकती है. वेतन वृद्धि या पदोन्नति होने के योग बनते दिख रहे हैं.