शुक्र का 31 मार्च को मीन राशि में गोचर होने जा रहा है. शुक्र का यह गोचर शाम 4 बजकर 31 मिनट पर होगा.
वैदिक ज्योतिष में शुक्र को धन और वैभव का कारकग्रह माना गया है और मां लक्ष्मी भी धन की देवी कहलाती है.
जिसके कारण शुक्र के इस गोचर से कुछ राशियों पर मां लक्ष्मी की शुभ दृष्टि भी रहेगी. तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
शुक्र का ये गोचर वृषभ वालों के एकादश भाव में होगा. इस समय आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी होगी. सभी इच्छाएं पूरी होंगी. रुके हुए कार्य बनेंगे. धन की कमी नहीं रहेगी. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आय में भी वृद्धि होगी.
शुक्र का ये गोचर कर्क वालों के नौवें भाव में होने जा रहा है. भाग्य का साथ मिलेगा. व्यापार में उन्नति के योग हैं. अच्छी और नई नौकरी प्राप्त हो सकती है. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. अटके हुए काम पूरे होंगे.
शुक्र सिंह वालों के दसवें भाव में प्रवेश करेंगे. धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. निवेश के लिए ये समय अच्छा माना जा रहा है. व्यापार में वृद्धि होगी. सेहत भी अच्छी रहेगी.
शुक्र धनु वालों के चौथे भाव में प्रवेश करेंगे. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. घर में खुशियों का आगमन होगा. नौकरी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. साथ ही कार्यों में अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है.
शुक्र का ये मीन वालों के आठवें भाव में प्रवेश करेंगे. लोग आपके व्यवहार से आकर्षित होंगे. सेहत में सुधार होगा. मेहनत करेंगे तो लाभ होगा. व्यापार में अच्छी वृद्धि के योग बन रहे हैं. परिवार वालों का साथ प्राप्त होगा.