By: Megha Rustagi

शुक्र के मेष राशि में गोचर से इन जातकों को होगा लाभ 

शुक्र को ज्योतिष में सबसे महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है. शुक्र अनुकूल हो तो जीवन में प्रेम और भौतिक सुख प्राप्त होते हैं. 

12 मार्च, रविवार को शुक्र, मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जिसका समय सुबह 08 बजकर 13 मिनट रहेगा. 

शुक्र के इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. आइए जानते हैं कि होली के बाद शुक्र के इस गोचर से किन राशियों को लाभ होने वाला है.

शुक्र के इस गोचर से मेष राशि वालों को लाभ होगा. परिवारवालों का भरपूर समर्थन प्राप्त होगा. 

मेष

प्रेम संबंध भी मजबूत रहेंगे. आर्थिक लाभ होगा. बिजनेस में भी लाभ प्राप्त हो सकता है. 

मिथुन राशि वालों के लिए शुक्र अच्छे परिणाम लेकर आएंगे. नए लोगों से संपर्क बढ़ेगा, जिससे जल्द लाभ होगा

मिथुन

शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल होंगे. इस दौरान आपको भौतिक सुख का पूरा आनंद मिलने की संभावना है. सेहत भी अच्छी रहेगी.

सिंह राशि के जातकों को शुक्र गोचर का बेहतर फायदा होगा. वैवाहिक लोगों के लिए ये गोचर लाभकारी रहने वाला है. 

सिंह

विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. नौकरी की तलाश में घूम रहे लोगों को अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है. 

छात्र वर्ग के लिए ये समय अच्छा है. पुराना विवाद समाप्त हो जाएगा. पैसे कमाने में सफलता प्राप्त होगी.

धनु

दांपत्य जीवन में खुशियां आ सकती हैं. नौकरीपेशा लोगों को आय में वृद्धि प्राप्त होगी.

पैसों की बचत कर पाएंगे. साझेदारी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. आर्थिक मामलों में सूझबूझ के साथ आगे बढ़ेंगे. 

मीन